अयोध्या: रामकोट में बनेगा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का स्थाई कार्यालय

अयोध्या। रामनगरी में जल्द ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का स्थाई कार्यालय बनने जा रहा है। 20 हजार वर्गफुट में 2 मंजिला कार्यालय बनाने के लिए रामकोट क्षेत्र स्थित चौगुर्जी मंदिर के पीछे की भूमि पर सोमवार को शुभारंभ हुआ। राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसका शिलान्यास किया …
अयोध्या। रामनगरी में जल्द ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का स्थाई कार्यालय बनने जा रहा है। 20 हजार वर्गफुट में 2 मंजिला कार्यालय बनाने के लिए रामकोट क्षेत्र स्थित चौगुर्जी मंदिर के पीछे की भूमि पर सोमवार को शुभारंभ हुआ। राममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसका शिलान्यास किया है।
वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने परिसर के पास ही अपने स्थाई कार्यालय को बनाने का काम शुरू कर दिया है। जल्द इस भवन को बनाये जाने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि 20 हजार वर्गफुट में 2 मंजिले का भवन बनाया जाएगा।
पढ़ें: हरदोई: 25 हजार का इनामी अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार
जिसमें 17 कमरे, एक मीटिंग हाल, किचन व अतिथि कक्ष भी रहेगा। शुभारंभ के समय ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, विमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ अन्य सहलाकर भी मौजूद रहे। अधिक खबरों की जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…
लखनऊ: यूपीटीईटी परीक्षा की अगली तारीख पर अभी फैसला नहीं
पेपर लीक होने के कारण रविवार को निरस्त की गयी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिये अभी अगली तिथि के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा की नयी तारीख के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने परीक्षा की तारीख नियत किये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुये कहा कि भ्रामकता की स्थिति से बचने के लिये ऐसी सूचनाओं से बचने की कोशिश करनी चाहिये। सूत्रों ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने अब तक प्रयागराज, लखनऊ और फिरोजाबाद समेत कुछ अन्य जिलों से साल्वर गैंग के सदस्यों को दबोचा है।