विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां शुरू, मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां शुरू, मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। सभी की जुबान पर इस कपल की शादी की ही बाते हैं। रिपोर्टस की मानें तो विक्की और कटरीना दिसंबर में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। 9 …

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी आज-कल बॉलीवुड की गलियों का सबसे गर्म टॉपिक बना हुआ है। सभी की जुबान पर इस कपल की शादी की ही बाते हैं। रिपोर्टस की मानें तो विक्की और कटरीना दिसंबर में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं।

9 दिसंबर को हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का ग्रैंड फंक्शन होगा। वहीं शादी की तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। बता दें, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के लिए राजस्थान और रणथंभौर के आसपास के 40-45 होटलों में शादी के मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं।

पढ़ें- बिग बॉस 15: दो महिने बाद शो में लिया गया सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, देखें…

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में आए किसी भी गेस्ट को दिक्कत न हो इके लिए एक्टर-एक्ट्रेस ने सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट, बरवाड़ा के पास 40 होटल बुक किए गए हैं। यह भी बताया गया है कि राजस्थान में एक चर्चा है कि कई स्टार्स के जयपुर से 7 दिसंबर को सवाई माधोपुर जाने की उम्मीद है।

आपको बता दें, शादी की खबरों के बारे में विक्की कौशल और कटरीना कैफ में से किसी ने भी पुष्टी नहीं की है। वहीं जब विक्की की चचेरी बहन से इस बारे में बात की गई थी तो उन्होंने शादी की बात से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि इन खबरों को लेकर उन्होंने अपने भाई से बात की लेकिन उन्होंने बताया कि ये सब मीडिया द्वारा फैलाई गई खबर है।

ताजा समाचार

Kanpur में सीएसए कृषि विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा यूपी कैटेट, कुलपति ने कहा ये...
Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार