कृषि कानून निरस्त होने के बाद CAA को भी निरस्त करने का आग्रह, NDA के इस सहयोगी दल ने उठाई मांग

नई दिल्ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता अगाथा संगमा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (सीएए) के सहयोगियों की एक बैठक में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने की रविवार को मांग की। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई बैठक के बाद उन्होंने कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और …
नई दिल्ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता अगाथा संगमा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (सीएए) के सहयोगियों की एक बैठक में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने की रविवार को मांग की।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई बैठक के बाद उन्होंने कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया था, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की उसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखकर सीएए को निरस्त करने का आग्रह किया।”
संगमा ने कहा कि सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उसने मांग पर गौर किया है। उन्होंने कहा, “मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ से की है।”