रायबरेलीः अचानक भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेलीः अचानक भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली। निरंजनपुर गांव में कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया है। गांव निवासी श्री राम रविवार की दोपहर घर के अंदर बैठकर कुछ कार्य कर रहा था। तभी अचानक कोठरी भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर …

रायबरेली। निरंजनपुर गांव में कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया है। गांव निवासी श्री राम रविवार की दोपहर घर के अंदर बैठकर कुछ कार्य कर रहा था। तभी अचानक कोठरी भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर स्वजन समेत आस पड़ोस के ग्रामीण इकट्ठे हो गए।

ग्रामीणों की मदद से कच्ची दीवार के मलबे को हटाकर उसे बाहर निकाला। और आनन-फानन में सीएचसी ले गए। घायल युवक के रहने के लिए इस कोठरी के सिवा कुछ भी नहीं था। इनका परिवार खुले आसमान के नीचे भोजन बनाकर गुजर बसर करता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि दीवार गिरने से युवक घायल हुआ था। जिसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: गरीबी ऐसी कि कफन और कंधा देने वाला भी कोई नहीं, आखिरकार सुभाष नगर पुलिस ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार भी किया

खेत की रखवाली करने गए ग्रामीण का फंदे से लटका मिला शव

इलाके में इटौंजा रजबहा की पटरी के किनारे अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ पुरुष ने धोती से शीशम के पेड़ में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो उसका शव फंदे से लटकमा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल व कार्रवाई की है…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-सीतापुर: खेत की रखवाली करने गए अधेड़ का फंदे से लटका मिला शव