हरदोई: UPTET 2021 की परीक्षा रद्द होने पर परीक्षार्थियों ने मचाया हंगामा

हरदोई। जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा शुरू हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र जमा कर परीक्षार्थियों को वापस कर दिया गया। एग्जाम निरस्त हो जाने की वजह से तमाम उन-उन अभ्यार्थियों को झटका लगा है जिन्होंने पिछले कई महीनों महीनों से मेहनत कर …
हरदोई। जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को टीईटी की परीक्षा शुरू हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र जमा कर परीक्षार्थियों को वापस कर दिया गया। एग्जाम निरस्त हो जाने की वजह से तमाम उन-उन अभ्यार्थियों को झटका लगा है जिन्होंने पिछले कई महीनों महीनों से मेहनत कर तैयारियां की थी।
बताते चलें परीक्षा नियंत्रक द्वारा परीक्षा निरस्त करे जाने की सूचना मिलते ही नगर के आरआर इंटर कॉलेज सहित तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र वापस ले लिए गए। उन्हें वहां से जाने दिया गया बताते चलें कि टीईटी की परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ी तैयारियां की थी।
लेकिन चर्चा है कि टीईटी का प्रश्न पत्र आउट हो गया। इस वजह से परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा निरस्त कर आगे परीक्षा कराने की बात कही है। परीक्षा निरस्त होने से तमाम उन अभ्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है, जो कई महीनों से मेहनत कर अपने सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे थे।
UPTET 2021 का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द
यूपी में आज होने वाली UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते पोस्टपोंड कर दी गई है। प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने एग्जाम निरस्त करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण पेपर स्थगित की जा रही है। एग्जाम की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। बता दें, इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे से, फिर से आयोजित की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- UPTET 2021 का पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द