सीतापुर: शूटिंग में पुरुष वर्ग के मुशीर व महिला वर्ग की मधु गुप्ता ने मारी बाजी

सीतापुर: शूटिंग में पुरुष वर्ग के मुशीर व महिला वर्ग की मधु गुप्ता ने मारी बाजी

सीतापुर। स्थानीय 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट ग्राउंड पर चल रही 46वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग व एलार्म एफीसिएंशी प्रतियोगिता में शनिवार को भी कई स्तर की फायरिंग कराई गई। आयोजित हुई राइफल शूटिंग बिग बोर प्रोन पोजीशन (नेशनल पैटर्न) 60 वाल पुरुष व महिला शूटरों का फायर कराया गया। पुरुष राइफल शूटिंग 300 …

सीतापुर। स्थानीय 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट ग्राउंड पर चल रही 46वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग व एलार्म एफीसिएंशी प्रतियोगिता में शनिवार को भी कई स्तर की फायरिंग कराई गई। आयोजित हुई राइफल शूटिंग बिग बोर प्रोन पोजीशन (नेशनल पैटर्न) 60 वाल पुरुष व महिला शूटरों का फायर कराया गया। पुरुष राइफल शूटिंग 300 मीटर प्रोन पोजीशन की व्यक्तिगत स्पर्धा में पीएसी मध्य जोन के मुशीर अहमद ने अव्वल नंबर पर रहे। दूसरा नंबर पीएसी पूर्वी जोन के चंद्रेशधर दूबे रहे। इसी प्रतियोगिता में पीएसी पश्चिमी जोन के मनोज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन 300 मीटर टीम स्पर्धा में भी मुशीर अहमद, मनोज कुमार तिवारी व रुदल यादव की टीम ने बाजी मारी। यह टीम प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में विजय कुमार, चंद्रेशधर दुबे व राजन भारती की टीम दूसरे स्थान पर रही। देवेंद्र सिंह, तजेंद्र मलिक व अंकुर पवार की टीम तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा महिला राइफल शूटिंग 300 मीटर प्रोन पोजीशन की व्यक्तिगत स्पर्धा में लखनऊ जोन की दारोगा मधु गुप्ता प्रथम, आगरा जोन की महिला आरक्षी मीना सिंह द्वितीय, लखनऊ जोन की महिला आरक्षी अपूर्वा दीक्षित तृतीय स्थान पर रहीं।

महिला राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन 300 मीटर टीम वर्ग की प्रतियोगिता में बरेली जोन की मुख्य आरक्षी महिला कुमुद, इसी जोन की महिला आरक्षी मीरा यादव व इसी जोन की महिला आरक्षी दीपशिखा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा लखनऊ जोन की महिला आरक्षी अपूर्वा दीक्षित, सोनम, मीनाक्षी चौहान की टीम दूसरे व आगरा जोन की महिला आरक्षी शगुफ्ता तौहीद, मीना सिंह, शिल्पी की टीम तीसरे नंबर पर रही।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: जिलाधिकारी ने मतदाता फार्मों की फीडिंग की स्थिति का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी