प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कल चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें वजह

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कल चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें वजह

लखनऊ। राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज के साथ इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ से विभिन्न शहरों के लिए रविवार को 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही राजधानी आने वाले छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सिटी …

लखनऊ। राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज के साथ इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी जाएगी। लखनऊ से विभिन्न शहरों के लिए रविवार को 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही राजधानी आने वाले छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सिटी में संचालित ई बसों को चारबाग और आलमबाग से चलाने की तैयारी की गई है।

शनिवार को सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने सिटी बसों के बेहतर संचालन के लिए दुबग्गा और गोमतीनगर के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बसों की सुविधा सुबह छह बजे से रात दस बजे मिलेगी। परीक्षार्थियों को वापस जाने पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जिस जगह की भीड़ बस अड्डे पर मिलेगी, वहां की बस रवाना कर दी जाएगी। परीक्षार्थी स्पेशल बसें चारबाग, कैसरबाग व आलमबाग बस अड्डे से मिलेंगी। ये बसें कानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, सीतापुर, अयोध्या के अलावा वाराणसी और प्रयागराज के बीच चलेंगी।

दूसरे दिन 124 वाहनों का हुआ चालान, 10 बंद

स्कूली वाहनों के चेकिंग अभियान में दूसरे दिन शनिवार को 124 बसों और वैन का चालना किया गया। 10 जर्जर स्कूली वाहनों को विभिन्न थानों में बंद कराया गया। चेकिंग दस्तों के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल बस और वैन में सीटिंग क्षमता से अधिक बच्चें बैठे मिले। स्पीड गर्वनर, कैमरे, अग्निशमन यंत्र वाहनों में नहीं मिले। फिटनेस, प्रदूषण, परमिट और इंश्योरेंस फेल, कुछ वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:-भाजपा का काम सांप्रदायिकता और जातिवाद का जहर घोलना: अखिलेश यादव