बरेली: नंदी से बोले उद्यमी लखनऊ की उड़ान जल्द शुरू कराएं

बरेली: नंदी से बोले उद्यमी लखनऊ की उड़ान जल्द शुरू कराएं

बरेली, अमृत विचार। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को बरेली पहुंचे। कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद रात में वह सर्किट हाउस में रुके। इस दौरान वैश्य समाज और उद्योग जगत से जुड़े तमाम उद्यमी नंदी से मिले। बरेली से लखनऊ की उड़ान शुरू कराने और सीतापुर बरेली हाईवे की जर्जर …

बरेली, अमृत विचार। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को बरेली पहुंचे। कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद रात में वह सर्किट हाउस में रुके। इस दौरान वैश्य समाज और उद्योग जगत से जुड़े तमाम उद्यमी नंदी से मिले।

बरेली से लखनऊ की उड़ान शुरू कराने और सीतापुर बरेली हाईवे की जर्जर स्थिति समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उद्यमियों ने नागरिक उड्डयन मंत्री से लखनऊ की उड़ान जल्द शुरू कराने की मांग रखी। नंदी को बताया कि लखनऊ आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। सीतापुर बरेली हाईवे की स्थिति बेहद खराब है। हाईवे गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ऐसी स्थिति में लखनऊ की उड़ान जल्द शुरू होती है तो हम सभी को आने जाने में बहुत सहूलियत होगी।

व्यापारी और उद्यमियों की मांगों पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि बरेली से जल्द लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। सर्किट हाउस में वैश्य समाज के लोगों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ने 8 जनवरी को होने वाले वैश्य महासम्मेलन के संबंध में चर्चा की। यह सम्मेलन प्रदेश स्तर का आयोजित होगा। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सर्किट हाउस पहुंचे व्यापारी व वैश्य समाज से जुड़े लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्री से शहर की सड़कों की जर्जर स्तिथि पर भी चर्चा की।

इस दौरान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ केशव कुमार अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आलोक गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, राजेश गुप्ता समेत कई उद्यमी और व्यापारी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार