अमेरिका में 95 फीसदी संघीय कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

वाशिंगटन। अमेरिका ने संघीय कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण का 95 फीसदी अनुपालन दर हासिल कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के कोविड-19 रिस्पांस कोऑडिनेटर जेफ जिएंट्स ने टेलीविजन ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 35 लाख संघीय कर्मचारियों में से अब तक 95 फीसदी कर्मचारी कोविड-19 वैक्सीन के डोज ले चुके …
वाशिंगटन। अमेरिका ने संघीय कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण का 95 फीसदी अनुपालन दर हासिल कर लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के कोविड-19 रिस्पांस कोऑडिनेटर जेफ जिएंट्स ने टेलीविजन ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 35 लाख संघीय कर्मचारियों में से अब तक 95 फीसदी कर्मचारी कोविड-19 वैक्सीन के डोज ले चुके है।
अमेरिकी सीमा शुल्क और संघीय सीमा सुरक्षा (सीबीपी) में टीकाकरण अनुपालन दर लगभग 98% और संघीय उड्डयन प्राधिकरण (एफएए) में 99% तक पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि संघीय सरकार ने देश में प्रत्येक व्यस्क को वैक्सीन का तीसरा डोज देने के लिए पर्याप्त बूस्टर टीका एकत्र कर लिया है।
यह भी पढ़े-
अमेरिका ने रूसी गैस पाइपलाइन को निशाना बनाते हुए पोतों पर लगाए कई प्रतिबंध