हरदोई: रेड क्रॉस सोसाइटी ने 52 दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

हरदोई: रेड क्रॉस सोसाइटी ने 52 दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण

हरदोई। इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा हरदोई के तत्वाधान में 52 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांगजनों के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के सचिव करूणा शंकर द्विवेदी ने किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेडक्रास सोसाइटी अनवरत …

हरदोई। इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा हरदोई के तत्वाधान में 52 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांगजनों के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के सचिव करूणा शंकर द्विवेदी ने किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेडक्रास सोसाइटी अनवरत पीड़ित मानव की सेवा में अग्रणी रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल द्वारा की गयी। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल में रेडक्रास सोसाइटी ने समय समय पर विभिन्न माध्यम से समाज को सहयोग प्रदान किया हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि आज रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 39 ट्राईसाइकिल, 02 स्मार्ट केन, 04 वाकर, 07 लेप्रोसी किट सहित कुल 52 दिव्यांगजनों को सामग्री वितरित की गयी। इसी के साथ कोरोना आपदा में समाज में जरूरतमंदों की मदद करने वाले समाजसेवी दीपक कपूर, अमित सिंह, शास्वत अग्रवाल, महेश चन्द्रा, एमके दीक्षित, अब्दुल बारी, मेवाराम, एसके दीक्षित, पंकज गुप्ता, धीरज शर्मा सहित 10 समाजसेवियों को सोसाइटी द्वारा प्रमाणपत्र, सेनिटाइजेशन किट, मास्क एवं सेनिटाइजर आदि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, सोसाइटी के उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, प्रबन्ध समिति के सदस्य अभिषेक गुप्ता व आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सीतापुर: स्कूल में शिक्षक ने छात्रा संग की छेड़खानी, केस दर्ज

जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक छात्रा संग शिक्षक की ओर से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से गुस्साए छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिक्षक को पीटने, घसीट कर थाने ले जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने छात्रा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-सीतापुर: स्कूल में शिक्षक ने छात्रा संग की छेड़खानी, केस दर्ज

ताजा समाचार

गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी
पंजाब: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
08 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी आजादी की लौ जलाने वाले मंगल पांडे को फांसी