अयोध्या: डेंगू के साथ बढ़े बकरी के दूध के दाम, शहरी कर रहे ग्रामीण इलाकों का रुख

अयोध्या: डेंगू के साथ बढ़े बकरी के दूध के दाम, शहरी कर रहे ग्रामीण इलाकों का रुख

अयोध्या। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बकरी के दूध की मांग में भी तेजी आ गई है। मरीज प्लेटलेट्स बढ़ाने की जुगत में न सिर्फ जेबें ढीली कर रहे हैं, बल्कि भ्रम में आकर डॉक्टरी सलाह भी नहीं ले रहे। पीक पर चल रहे डेंगू ने बकरी के दूध के दामों में …

अयोध्या। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बकरी के दूध की मांग में भी तेजी आ गई है। मरीज प्लेटलेट्स बढ़ाने की जुगत में न सिर्फ जेबें ढीली कर रहे हैं, बल्कि भ्रम में आकर डॉक्टरी सलाह भी नहीं ले रहे। पीक पर चल रहे डेंगू ने बकरी के दूध के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जनपद में दूध के दाम 350 रुपये लीटर पहुंच गए हैं। मेडिकल साइंस बकरी के दूध से प्लेटलेट्स बढ़ने की बात को नहीं मानता है।

अक्टूबर और नवंबर में ही डेंगू का पीक आता है। सरकारी आंकड़ों की बात करें तो जिले में अब तक तकरीबन 550 केस आ चुके हैं। निजी अस्पताल व क्लीनिक में प्रतिदिन चिकित्सकों के पास तेज बुखार व प्लेटलेट्स कम होने की मरीज शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, जिनमें अमूमन डेंगू पॉजिटिव ही निकलते हैं। जिले का आलम यह है कि सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच करने वाले भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे। वैसे तो एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू की पुष्टि होती है, लेकिन प्राथमिक जांच के लिए कार्ड टेस्ट का सहारा लेते हैं और उसमें पॉजिटिव आते ही तरह-तरह के नुस्खे प्रयोग में लाने लगते हैं, जिसमे बकरी का दूध और पपीता की पत्ती शामिल है। बकरी के दूध के लिए शहरी क्षेत्र के लोग गांवों का रुख कर रहे हैं। जहां बकरी का दूध 150 से लेकर 350 रुपए तक बिक रहा है। रामनगर घोसियाना, मऊ शिवाला, सलारपुर, सोहावल तक लोग बकरी का दूध लेने जा रहे हैं।

इनके लिए ठीक है बकरी का दूध

1- इम्यून सिस्टम और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है।

2-हड्डियों को मजबूत करता है।

3-दिल के लिए है फायदेमंद

4-एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर

पढ़ें-अमेठी: महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर लगा ग्रहण, निर्माण हुआ ठप

कीवी के दामों में उछाल

बीमारियों में अमूमन लोग फल को अधिक तवज्जो देते हैं। चिकित्सक भी कीवी खाने की सलाह देते हैं। डेंगू मरीज कीवी फल को ज्यादा तरजीह देते हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए फल कारोबारी इसका फायदा उठा रहे हैं। बाजार में 50 रुपये का एक कीवी मिल रहा है।

डेंगू के लक्षण

1- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

2- शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान

3- तेज़ बुखार

4- बहुत तेज़ सिर दर्द

5- आंखों के पीछे दर्द

6- उल्टी आना और चक्कर महसूस होना