अयोध्या: क्षेत्रीय विधायक की मेहनत लाई रंग, अब जल्द ही शुरू होगा बाईपास का निर्माण

अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे को जाम से निजात दिलाने और बाजार को टूटने से बचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी के प्रयास ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शासन ने गोसाईंगंज के साढ़े पांच किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए करोड़ो रुपए अवमुक्त कर दिया है। भूमि अधिग्रहण …
अयोध्या। गोसाईगंज कस्बे को जाम से निजात दिलाने और बाजार को टूटने से बचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी के प्रयास ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शासन ने गोसाईंगंज के साढ़े पांच किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए करोड़ो रुपए अवमुक्त कर दिया है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज होने के साथ ही लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारी प्रशांत यादव, बीके तिवारी, मुन्ना प्रसाद व पकरेला ग्रामसभा के लेखपाल मधुराम शर्मा के देखरेख में राममहर ग्राम सभा अचकवापुर से नापजोख की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाईपास निर्माण से करीब एक लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। पीडब्लूडी अधिकारियों के मुताबिक कस्बे में बाईपास की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। बाईपास के लिए सिंचाई विभाग का जो बंधा है, वह जमीन बाईपास सड़क बनाने के लिए ठीक नहीं है। वह जमीन दलदल हैं।
सिंचाई विभाग के जेई बीके तिवारी ने बताया कि 25 मीटर का बंधा है। जो 18 मीटर छोड़कर 35 से 39 मीटर उत्तरी क्षेत्र में लिया जा रहा है। जिसमें गोसाईगंज के भीटी रोड़ मड़हापुल स्थिति हनुमानगढ़ी मंदिर को हटाकर मंदिर को दूसरी जगह स्थापित करने की बात कही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला दो सप्ताह के अंदर लोगों को क्लियर हो जाएगा। उत्तरी छोर पर जिनकी जमीन बाईपास फोरलेन सड़क बनाने के लिए जा रहा है, उन सभी को लगभग 15 दिन बाद सारी प्रक्रिया पूरी होने पर नोटिस मिलना शुरू हो जाएगा। पीडब्लूडी के अधिकारी ने बताया कि बंधे से जो एलाइनमेंट हम लोगो को मिला है। 35 मीटर भूमि लोक निर्माण विभाग बाईपास बनाने के लिए अधिग्रहण करेगी।
सूत्र बताते हैं कि बंधा के दक्षिण क्षेत्र में तमसा नदी का बहाव की वजह से दलदल है। जिसके कारण उधर बाईपास बनाना नामुमकिन था। इस वजह से उस साइड में किसी का जमीन नहीं जाएगा। वहीं उत्तरी क्षेत्र में सैकड़ों लोगों का मकान व जमीन आ रहा है। फिलहाल उसके लिए लोक निर्माण विभाग सर्किल रेट के हिसाब से लगभग जो मुआवजा बनेगा उसे देगी। गोसाईगंज कस्बे में जो संशय का विषय था कि कहीं फोरलेन गोसाईगंज कस्बे से ही तो नहीं जाएगा, यह भ्रम अब दूर हो गया। अब बंधे के किनारे से ही बाईपास बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब इसमें कोई संशय नहीं रह गया। वहीं दूसरी तरफ विभाग के लोगों ने बताया कि बाईपास रोड अचकवापुर राममहर से शुरू होकर बैरीपुर के पास निकाला जाएगा,जो लगभग पांच किलोमीटर से अधिक का होगा।