अमेठी: मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर होगा कवि सम्मेलन का आयोजन

अमेठी। पिछले कई सालों से अमेठी मे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर कवि सुधीर रंजन द्विवेदी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी लगातार चौदहवें साल शहर के रामलीला मैदान मे आगामी 22 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस होने वाले …
अमेठी। पिछले कई सालों से अमेठी मे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर कवि सुधीर रंजन द्विवेदी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी लगातार चौदहवें साल शहर के रामलीला मैदान मे आगामी 22 नवंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
इस होने वाले कवि सम्मेलन में दिनेश सिंह गुक्कज वाराणसी, नीरज पांडेय रायबरेली, शीतला सुजान प्रतापगढ, सानया सिंह रायबरेली, इंदू सुल्तानपुरी, चंद्रप्रकाश पांडेय मंजुल, रामबदन शुक्ल पथिक अमेठी, सूर्य प्रकाश पांडेय सूरज लखनऊ, दीपेंद्र तन्हा रायबरेली, डा.शरद श्रीवास्तव वाराणसी, चांदनी दूबे उमंग प्रतापगढ, अनिरुद्ध मिश्र अमेठी और इं.चंद्रकांत त्रिपाठी चंद्र आदि कवि अपनी रचनाओं से काव्यधारा प्रवाहित करेंगे।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन बाबू रंजीत सिंह ग्रुप आफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ सपा नेता बाबू अशोक कुमार सिंह करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ सपा नेता अभिषेक मौर्य सोनू, मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व वरिष्ठ सपा नेता अश्वनी कुमार सोनी, शिव प्रताप यादव बीआरसी और वरिष्ठ सपा नेता हीरालाल यादव की उपस्थिति रहेगी। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के सह संयोजक मनोज अग्रहरि ने दी।
ग्रामीणों ने श्रमदान कर गोमती नदी पर बनाया लकड़ी का पुल
जिले की विकास खंड हैदरगढ़ से 40 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चकौरा में गोमती नदी के किनारे कोई पुल न होने के कारण ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने खुद मेहनत कर अपने हाथों से नदी पर लकड़ी का पुल बनवाकर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-बाराबंकी: ग्रामीणों ने श्रमदान कर गोमती नदी पर बनाया लकड़ी का पुल, जानें वजह