अयोध्या: दीपों से जगमगाया गोसाईगंज का महादेवा घाट

अयोध्या: दीपों से जगमगाया गोसाईगंज का महादेवा घाट

गोसाईगंज (अयोध्या)। जनपद में गोसाईगंज कस्बे के चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल तमसा तट का महादेवा घाट देव दीपावली के अवसर पर दीपों की ज्योति से जगमगा उठा। घाट को भव्य रंगोलियों और लाइटिंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चों ने भाग लिया। गुरुवार की शाम छह बजे …

गोसाईगंज (अयोध्या)। जनपद में गोसाईगंज कस्बे के चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव स्थल तमसा तट का महादेवा घाट देव दीपावली के अवसर पर दीपों की ज्योति से जगमगा उठा। घाट को भव्य रंगोलियों और लाइटिंग से सजाया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चों ने भाग लिया। गुरुवार की शाम छह बजे पूरे घाट पर 11हजार दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गई।

घाट पर मौजूद भक्तों ने पावन तमसा नदी में दीपदान भी किया। दीपोत्सव के पश्चात घाट पर स्थित मां दुर्गा, हनुमानजी, गणेश जी व भूतभावन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिव तांडव स्त्रोत्र व राधाकृष्ण पर होने वाला नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।

पढ़ें: कृषि कानूनों की वापसी अहंकार की हार: अखिलेश यादव

इस दौरान हुई आतिशबाजी का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या धाम के संत चौरासी कोसी परिक्रमा के संयोजक महंत गयादास महाराज, चद्रांशुजी महाराज, परशुराम महराज व विश्व हिन्दू परिषद के सत्संग प्रमुख श्यामबाबू गुप्ता मौजूद रहे।

विधायक प्रतिनिधि भूपेश तिवारी, महादेवा घाट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू, राममंगल गुप्ता, रामनिहाल निषाद, शेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, गोपीनाथ अंगियार, उत्तम बंसल, ओमप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश जायसवाल व रामबिलास सोनी सहित हजारों लोग मौजूद रहे। ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ सकतें हैं…

अयोध्या: परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद देने आ सकते हैं सीएम योगी

राम की नगरी अयोध्या में राजकीय इंटर कॉलेज में 26 नवंबर को मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में 3500 से भी अधिक जोड़ों के सात फेरे लेने की संभावना है। परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद देने व ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पधार सकते हैं।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी