बरेली: एसआरएमएस में खेलकूद प्रतियोगिता ‘हुंकार’ का आगाज

बरेली: एसआरएमएस में खेलकूद प्रतियोगिता ‘हुंकार’ का आगाज

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘हुंकार’ का आरंभ हुआ। इसमें एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित समस्त संस्थानों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ट्रस्ट सचिव व आयोजन समिति के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। आयोजन समिति …

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘हुंकार’ का आरंभ हुआ। इसमें एसआरएमएस ट्रस्ट के बरेली स्थित समस्त संस्थानों के 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ट्रस्ट सचिव व आयोजन समिति के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

आयोजन समिति के सचिव सोवन मोहंती ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन एसआरएमएस सीईटी, ईएमएस और सीईटीआर की टीमों के बीच क्रिकेट, टेबिल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल और खो-खो मैच खेले गए। ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल कोई भी हो, उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए, हार-जीत तो इसका एक हिस्सा है। कार्यक्रम की शुरुआत में कालेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, आईएमएस प्रिन्सिपल डा. एसबी गुप्ता, डीन एकेडमिक सीईटी डा. प्रभाकर गुप्ता, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डा. अनुज कुमार, आयोजन समिति सदस्य रुचि शर्मा, शंकरपाल, समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।