मिर्जापुर में भूसी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर चढ़ी, दो की मौत

मिर्जापुर में भूसी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान पर चढ़ी, दो की मौत

मिर्जापुर। जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में देर रात लालगंज-कलवारी मार्ग पर अनियंत्रित होकर भूसी से लदी ट्रक सड़क के पटरी के बगल स्थित एक मकान पर चढ़ गई। जिससे मकान के अन्दर पढ़ रहे दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। मकान पर चढ़ती ट्रक और बच्चों के दब जाते ही …

मिर्जापुर। जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में देर रात लालगंज-कलवारी मार्ग पर अनियंत्रित होकर भूसी से लदी ट्रक सड़क के पटरी के बगल स्थित एक मकान पर चढ़ गई। जिससे मकान के अन्दर पढ़ रहे दो बच्चों की दबकर मौत हो गई। मकान पर चढ़ती ट्रक और बच्चों के दब जाते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ कर थाने ले गई। बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में स्थित हरिप्रसाद के मकान पर बाहर की ओर से आ रही अनियंत्रित भूसी से लदी ट्रक मकान पर चढ़ गई। मकान के अंदर हरि प्रसाद के दो लड़के रोहित 16 वर्ष कक्षा 8 का व राहुल 13 वर्ष कक्षा 7 के छात्र की घर अंदर दबकर मौत हो गई।

पढ़ें: वाराणसी: पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के पास मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतरे

बगल के कमरे में सो रहे परिजन घर को गिरते और ट्रक को चढ़ते देख शोर मचाना शुरू कर दिए। लेकिन रात होने के कारण सारे प्रयास निरर्थक हो गए। गांव वाले जब तक उसमें से दबे बच्चों को निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंच करके विधिक कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक को पकड़कर थाने ले गए।

सुबह होने पर पास पड़ोस लोगों की जहां भीड़ लगी थी। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। वहीं पर बताया गया कि हरी प्रसाद के दो ही बच्चे थे । जानकारी होने पर बसही कलां के ग्राम प्रधान रहीश अहमद वह मनोज केशरी मौके पर पहुंचकर घर का मलवा हटाने में मदद करते रहे।

ताजा समाचार