आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर व कोणार्क की कराएगा सैर

आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर व कोणार्क की कराएगा सैर

लखनऊ। आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिए पांच रात्रि एवं 06 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है। यह टूर पैकेज एक से छह दिसम्बर तक संचालित किया जायेगा। इस पैकेज में भुवनेश्वर एवं पुरी में खंडगिरि गुफाएं ,मुक्तेश्वर मंदिर, विश्ववेश्रर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, …

लखनऊ। आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिए पांच रात्रि एवं 06 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है। यह टूर पैकेज एक से छह दिसम्बर तक संचालित किया जायेगा। इस पैकेज में भुवनेश्वर एवं पुरी में खंडगिरि गुफाएं ,मुक्तेश्वर मंदिर, विश्ववेश्रर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा) में अलरनाथ मंदिर चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल, तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, डांस फेस्टिवल, ललित गिरि और उदयगिरि, लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में आने-जाने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों व रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवथा एवं खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था ब्रेकफास्ट एवं डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है। इस यात्रा में जाने वाले दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 33,250 रुपये एवं तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 31,350 रुपये होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अपनी इन खूबियों की वजह से है सबसे बेहतर

उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में मंगलवार को एक नया और एतिहासिक सवेरा हुआ। पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। 341 किलो मीटर के इस लंबे एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यूपी के तमाम लोगों की मुश्किलें कम होने जा रही हैं। यही वजह है कि योगी सरकार के इस ड्रीम प्रोजक्ट का प्रदेशवासी सालों से इंतजार कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अपनी इन खूबियों की वजह से है सबसे बेहतर