मुख्तार अंसारी के करीबी की शह पर हुई थी रेस्टोरेंट संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार
लखनऊ। आलमबाग में चिक चिक रेस्टोरेंट मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में पुलिस को मिली शिकायत सही निकली, जसविंदर की हत्या मुख्तार अंसारी के करीब जुगनू के सह पर की गयी थी। हत्या में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों और हत्या …
लखनऊ। आलमबाग में चिक चिक रेस्टोरेंट मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में पुलिस को मिली शिकायत सही निकली, जसविंदर की हत्या मुख्तार अंसारी के करीब जुगनू के सह पर की गयी थी। हत्या में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों और हत्या में जुगनू की संलिप्तता की जानकारी के लिए रिमांड पर लिए गए दीपक मखीजा ने पुलिस को दी थी। 27 अक्टूबर की देर रात चिक चिक रेस्टारेंट के बाहर जसविंदर की हत्या दीपक मखीजा और उसके साथ मौजूद जसप्रीत ने की थी। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शनिवार को पुलिस ने दीपक मखीजा को पिस्टल बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया था। इसके बाद दीपक की निशानदेही पर एसीपी कैंट दफ्तर के पास से पिस्टल बरामद हुई थी। पूछताछ में दीपक ने बताया था कि नाका निवासी जोगिंदर और नीतेश भटनागर भी घटना के वक्त कार में मौजूद थे।
इतना ही नहीं आलमबाग में रहने वाला जुगनू वालिया ने जसविंदर की हत्या करने की साजिश रची थी। छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि रुपयों को लेकर जुगनू वालिया रेस्टारेंट मालिक पर दबाव बना रहा था। लेकिन जसविंदर रुपये देने को तैयार नहीं था। ऐसे में उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना था।
योजना के मुताबिक देर रात दीपक मखीजा और जसविंदर नशे की हालत में रेस्टारेंट पहुंचे थे। साजिश के तहत पहले झगड़ा करने के बाद रेस्टारेंट मालिक को गोली मारी गई थी। वह लोग जसविंदर को मृत समझ कर भाग निकले थे, लेकिन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती जसविंदर ने मौत से पहले पुलिस को दीपक और जसप्रीत पर फायरिंग करने की जानकारी दी थी। जिसके आधार पर ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए 22 से शुरू होगा एनएसवी पखवारा