मुरादाबाद : स्कूल गया दसवीं का छात्र लापता, मामा ने दी आत्मदाह की धमकी
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को स्कूल गया दसवीं का छात्र अचानक गायब हो गया। परिजनों ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। रामपुर जनपद के भोट थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी राजीव कुमार पांडे खेती-बाड़ी करते …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को स्कूल गया दसवीं का छात्र अचानक गायब हो गया। परिजनों ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई।
रामपुर जनपद के भोट थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी राजीव कुमार पांडे खेती-बाड़ी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी ममता पांडे के अलावा 14 वर्षीय बेटा अर्चित पांडे और बेटी वाणी पांडे है। अर्जित पांडे सिविल लाइन स्थित केसीएम स्कूल में दसवीं का छात्र है जबकि उसकी बहन वाणी साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज में सातवीं क्लास की छात्रा है।
ममता पांडे दोनों बच्चों को के साथ मनोकामना मंदिर के पास रिश्तेदार के घर रहती हैं। अर्चित के मामा राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 11:00 बजे वह स्कूल गया था। उसके अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने उसके पिता राजीव कुमार को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। राजीव कुमार ने व्यस्तता के चलते मंगलवार को मिलने की बात कही थी। इसके बाद अर्चित घर नहीं पहुंचा।
ममता ने राकेश के बेटे कार्तिक शर्मा को फोन करके बुलाया। इसके बाद सभी ने अर्चित को हर जगह तलाश किया। मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका। अर्चित के मामा ने टीचर राजेश शर्मा से भी बात की लेकिन वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। राजेश शर्मा से मिलने के लिए अर्चित के मामा के घर भी गए। मगर उसने बरेली में रिश्तेदार की मौत में जाने की बात कहकर मिलने से इनकार कर दिया।
राजेश शर्मा ने अर्चित के परिजनों को पुलिस के पास भी जाने से रोक लिया। 24 घंटे बाद भी जब अर्चित का कोई पता नहीं चला तो मंगलवार को परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। लापता छात्र के मामा ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस स्कूल के प्रिंसिपल आदि से वार्ता कर रही है। अर्चित के मामा ने बच्चे के नए मिलने पर स्कूल गेट पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकी दी है।