बरेली: लोक जनशक्ति पार्टी का ऐलान, इस बार यूपी और पंजाब में लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन पर निर्णय अभी बाकी

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। उन्होंने कांफ्रेस में कहा कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और पंजाब से चुनाव लड़ेगी। वह अपने प्रत्याशी उतारेगी लेकिन गठबंधन का अंतिम स्वरूप क्या होगा इस फैसला होना अभी बाकी है। चुनाव के …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। उन्होंने कांफ्रेस में कहा कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और पंजाब से चुनाव लड़ेगी। वह अपने प्रत्याशी उतारेगी लेकिन गठबंधन का अंतिम स्वरूप क्या होगा इस फैसला होना अभी बाकी है। चुनाव के मुद्दे की बात पर उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। वह इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।
पहले बरेली एयरपोर्ट, बाद में शाहजहांपुर
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी की एक जनसभा शाहजहांपुर के पुवांया में मंगलवार यानि आज होनी है। जिसमें शामिल होने के लिए चिराग शाहजहांपुर जा रहे थे। इससे पहले वह बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वह रामपुर गार्डन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा के यहां पहुंचे। वहां पर लंच और प्रेस कांफ्रेंस के बाद शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि वह शाहजहांपुर से ही सीधा दिल्ली के लिए चले जाएंगे।
किसान संतुष्ट नहीं तो उस कानून का क्या फायदा
चिराग पासवान ने केंद्र और राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि इतने बड़े राज्य में चुनाव है। किसानों का एक बहुत बड़ा ज्वलंत मुद्दा है, जिसको इतने समय बाद भी अभी तक उसे एड्रेस नही किया गया है। इसको सुलझाना जरूरी है। किसान के लिये सरकार इस कानून को लेकर आई है अगर किसान ही संतुष्ट नही है, तो उस कानून का क्या लाभ।
इसके बाद उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि पिछली बार संसद का शीताकलीन सत्र हंगामें की भेंट चढ़ गया था। उन्होंने कहा कि 29 तारीख से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र में इन मुद्दों को वह उठाएंगे, किसानो के साथ बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए।
यह भी पढ़े-