हरदोई: कार की टक्कर से बाइक सवार दो होमगार्ड की मौत, घर वापस जाते समय हुआ हादसा

हरदोई। जिले में देर रात थाने से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे दो होमगार्ड को तेज गति में आ रही वैगनआर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक मौके पर जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना मल्लावां में ड्यूटी कर बाइक …
हरदोई। जिले में देर रात थाने से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे दो होमगार्ड को तेज गति में आ रही वैगनआर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक मौके पर जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, थाना मल्लावां में ड्यूटी कर बाइक से घर वापस जा रहे होमगार्ड अवधेश निवासी ग्राम गौतरा और तुलसीराम निवासी भैनामऊ जैसे ही ग्राम खेमीपुर में आदर्श इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे। तभी सामने से तेज गति में आ रही वैगनआर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: यूपी: पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरदोई: रजिस्टर पर फर्जी हाजिरी लगाकर हड़प रहे थे धन, सीडीओ ने पकड़ा
जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा राना ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से संचालित ओ लेवल प्रशिक्षण केन्द्र गंगा सागर इंस्टीटृयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सरायथोक पूर्वी, हरदोई का का औचक निरीक्षण किया। इंस्टीट्यूट में रजिस्टर पर फर्जी उपस्थिति पाए जाने पर सीडीओ ने सरकार की अग्रिम दी गयी धनराशि वापस लिए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तनातनी, अखिलेश ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल