बरेली: चुनावी माहौल में चंदा और वोट मांगने वालों से सतर्क रहें

बरेली, अमृत विचार। आगामी चुनाव की लेकर अब व्यापार मंडल भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि आने वाले 6 माह तक चुनाव का माहौल रहेगा। इसलिए सभी राजनीतिक …
बरेली, अमृत विचार। आगामी चुनाव की लेकर अब व्यापार मंडल भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों से कहा कि आने वाले 6 माह तक चुनाव का माहौल रहेगा। इसलिए सभी राजनीतिक दल चंदा लेने व वोट मांगने आएंगे।
ऐसे में व्यापारी सिर्फ उन नेताओं का सहयोग करें जिन्होंने साढ़े चार साल के कार्यकाल में व्यापारियों के हितों की चिंता और कोरोना काल में साथ खड़े रहे हों। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल का प्रयास तहसील, कस्बा और ग्राम पंचायत में बैठे व्यापारियों की समस्याओं को जानना और उनके लिए जिला मुख्यालय पर संघर्ष करना है।
प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। इस अधिनियम से व्यापारियों का शोषण हो रहा है। कहा कि जीएसटी में बहुत सुधार हुए हैं और आगे भी उम्मीद है कि आने वाले समय में जो बची हुई समस्याएं हैं उनका भी निदान किया जाएगा।
जिला प्रभारी विपिन गुप्ता ने बताया कि बैठक में तहसील व नगर के अध्यक्ष व महामंत्रियों का ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना, जिला महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, जिला कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मीरगंज से अंकुश अग्रवाल, फरीदपुर से अनुज पांडे, नवाबगंज से विनोद गुप्ता, कामेश गुप्ता ,बलिया से सुनील गुप्ता ,प्रमोद पाठक आदि उपस्थित रहे।