बरेली: ‘विद्यार्थी परिषद छात्र व राष्ट्र हित में काम करती है’

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बरेली महानगर द्वारा एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर के एमबीए सभागार में छात्र सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में मनोज नीखरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्र हित में और राष्ट्र हित …
बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बरेली महानगर द्वारा एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर के एमबीए सभागार में छात्र सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में मनोज नीखरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्र हित में और राष्ट्र हित में कार्य करती है।
कोरोना काल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए राष्ट्र को प्रथम मानकर निस्वार्थ भाव से सेवा की। जब जब देश को जरूरत पड़ी विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता हमेशा आगे बढ़कर आये और भारत माता की जय बोलते हुए सेवा में लग गए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है।
डा. विनय ऋषिवाल बने महानगर अध्यक्ष
छात्र सम्मलेन के बाद सत्र 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव यादव ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। डॉ. विनय ऋ षिवाल को महानगर अध्यक्ष के दायित्व पर पुनर्निवाचित एवं अमन सिंह तोमर को महानगर मंत्री बनाया गया।
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन, विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव, मदन लाल गंगवार, अतुल भारद्वाज, नंद किशोर श्रीवास्तव, अमित वर्मा, हर्ष अग्रवाल, नवदीप यादव, प्रशान्त देवल, शिमोन मार्टिन, अनिकेत शर्मा, ऋ षभ यादव, दिव्यांशु भट्ट, जितेंद्र कुर्मी, राहुल गंगवार, विशाल श्रीवास्तव, सोनाली सक्सेना, शिवांगी सोलंकी, कनक गुप्ता, स्वर्णिमा, अंचल, अंशिका अग्रवाल, अंकित यादव आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।