Aryan Khan Drugs Case: साप्ताहिक हाजिरी लगाने NCB ऑफिस पहुंचे स्टार किड

Aryan Khan Drugs Case: साप्ताहिक हाजिरी  लगाने NCB ऑफिस पहुंचे स्टार किड

मुंबई। बेल बॉन्ड की शर्तों के मुताबिक स्टार किड आर्यन खान मुंबई NCB ऑफिस पहुंच गए हैं। आर्यन NCB ऑफिस हाजिरी देने गए हैं। शर्तों के मुताबिक स्टार किड को हर शुक्रवार एनसीबी ऑफिस हाजिरी लगानी होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एजेंसी के साथ साप्ताहिक रूप पेश उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था। बेल के …

मुंबई। बेल बॉन्ड की शर्तों के मुताबिक स्टार किड आर्यन खान मुंबई NCB ऑफिस पहुंच गए हैं। आर्यन NCB ऑफिस हाजिरी देने गए हैं। शर्तों के मुताबिक स्टार किड को हर शुक्रवार एनसीबी ऑफिस हाजिरी लगानी होगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एजेंसी के साथ साप्ताहिक रूप पेश उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया था।

बेल के बाद 5 नवंबर को आर्यन खान पहली बार सोशली देखें गए थे। उस दिन भी स्टार किड एनसीबी दफ्तर हाजिरी लगाने गए थे। बता दें, स्टार किड को हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में हाजिरी देनी होगी।

 इन शर्तों पर मिली थी जमानत

  • आर्यन खान को कोर्ट के सामने पासपोर्ट सरेंडर करना होगा।
  • कोर्ट की इजाजत के बिना और एनसीबी को बिना बताए आर्यन देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।
  • उन्हें किसी दूसरे आरोपी से किसी तरह से संपर्क नहीं करना होगा।
  • कोर्ट में विचारधीन मामले पर किसी भी तरह का बयान ना दें आर्यन खान।

ताजा समाचार