सीरिया स्पूतनिक-वी के उत्पादन पर जल्द करेगा रूस से बातचीत

सीरिया स्पूतनिक-वी के उत्पादन पर जल्द करेगा रूस से बातचीत

दमिश्क। सीरिया में रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू करने के लिए सीरियाई सरकार और रूस के बीच जल्द बातचीत होगी। सीरिया के उद्योग मंत्री जियाद सब्बाग ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अगले दो दिन के भीतर रूस और सीरिया देश में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने पर बातचीत …

दमिश्क। सीरिया में रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू करने के लिए सीरियाई सरकार और रूस के बीच जल्द बातचीत होगी। सीरिया के उद्योग मंत्री जियाद सब्बाग ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “अगले दो दिन के भीतर रूस और सीरिया देश में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने पर बातचीत करेंगे। यह प्रस्ताव रूस की ओर से आया है।” श्री सब्बाग ने बताया कि दोनों देशों ने संगठन के मुद्दों को सुलझाने के लिए एक संयुक्त आयोग के गठन की योजना बनायी है। उन्होंने बताया कि सीरिया में रूसी वैक्सीन के उपयोग का काफी प्रभाव नजर आया है।

इसे भी पढ़ें…

कांगो में किवु झील में नाव पलटी, 10 लोगों की मौत, 50 लापता