बरेली: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने खोला निर्जला व्रत

बरेली: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रतियों ने खोला निर्जला व्रत

बरेली, अमृत विचार। छठ महापर्व शहर में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। चार दिनों तक मनाएं जाने वाले त्योहार के आखिरी दिन छठ व्रतियों ने उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की। रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री शिवशक्ति मंदिर, शक्तिनगर स्थित शंकर पार्वती मंदिर, इज्जतनगर, कैंट के धोपेश्वनाथ मंदिर, कुदेशिया …

बरेली, अमृत विचार। छठ महापर्व शहर में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। चार दिनों तक मनाएं जाने वाले त्योहार के आखिरी दिन छठ व्रतियों ने उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-समृद्धि की कामना की।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री शिवशक्ति मंदिर, शक्तिनगर स्थित शंकर पार्वती मंदिर, इज्जतनगर, कैंट के धोपेश्वनाथ मंदिर, कुदेशिया फाटक, पीलीभीत रोड पर सनराइज एंक्लेव, सिद्धार्थनगर आदि शहर के कई जगहों पर स्थित छठ पूजा स्थलों पर महिलाएं गुरुवार तड़के करीब 5 बजे परिवार के साथ पहुंची।

महिलाओं ने छठ पूजा में उपयोग होने वाली सभी सामग्रियों को एक बांस की टोकरी में रखा और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सरोवर में खड़ी हो गईं। सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान बांस की टोकरी और सूप में पूजा सामग्री रखकर चिह्नित बेदी पर पूजा अर्चना की। इसके बाद बड़ों का आशीर्वाद लिया।

छठ व्रतियों ने घर जाकर निर्जला व्रत खोला। बता दें कि छठ पर्व बीते सोमवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ था। दूसरे दिन खरना की रस्म कर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। तीसरे दिन बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की थी।