अगर यूज कर रहे हैं पब्लिक वाईफाई तो हो जाएं सावधान, हैक हो सकता है आपका अकाउंट

अगर यूज कर रहे हैं पब्लिक वाईफाई तो हो जाएं सावधान, हैक हो सकता है आपका अकाउंट

इंटरनेट के इस्तेमाल को देखते हुए अब जगह-जगह पब्लिक वाईफाई भी मुहैया कराए गए है। पब्लिक वाईफाई की मदद से इंटरनेट का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका मोबाइल डाटा भी खर्च नहीं होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पब्लिक वाईफाई सर्विस लेना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है? फ्री इंटरनेट …

इंटरनेट के इस्तेमाल को देखते हुए अब जगह-जगह पब्लिक वाईफाई भी मुहैया कराए गए है। पब्लिक वाईफाई की मदद से इंटरनेट का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं और आपका मोबाइल डाटा भी खर्च नहीं होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पब्लिक वाईफाई सर्विस लेना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है?

फ्री इंटरनेट का उपयोग करना आप पर भारी पड़ सकता है। हैकर्स की नजर पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट स्मार्टफोन पर होती है और वह आपका स्मार्टफोन हैक कर सकते हैं। जिसके बाद हैकर्स आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं और ऐसे में आपका निजी डाटा चोरी होने का डर बना रहा है। साथ ही हैकर्स आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।

ऐसे होता है हैक
हैकर्स वाईफाई को ओपन छोड़कर देते हैं जैसे ही आप बिना पासवर्ड के पब्लिक वाईफाई को फोन में कनेक्ट करते हैं तो हैकर्स आपके स्मार्टफोन का मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस राउटर में दर्ज कर लेते हैं। जिसके बाद डाटा पैकेट्स के रूप में ट्रांसफर होता है और हैकर्स इन पैकेट्स को इंटरनसेप्ट करके आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

हैकर्स नेटर्व स्निफिंग के माध्यम से विजिबज ट्रैफिक को आसानी से इंटरसेप्ट कर लेते हैं। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार उन राउटर को हैक करना सबसे आसान होता है जिनमें WEP सिक्योरिटी होती है। WEP आपको पुरोन राउटर्स में मिलेगी। लेकिन अब इसे डिफॉल्ट कर दिया गया है। जिसके बाद वाईफाई को हैक करना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप भी पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

  • पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय सबसे पहले सभी शेयरिंग बंद करे।
  • पब्लिक वाईफाई कनेक्ट करने से पहले यह जरूर पता करें कि किस नाम से वाईफाई सर्विस दी जा रही है।
  • यदि पब्लिक वाईफाई का उपयोग करने के लिए आपने ईमेल आईडी दी है तो उसमें यूनिक पासवर्ड की ही इस्तेमाल करें।
  • पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय कभी भी किसी प्रकार की ट्रांजेक्शन न करें।

यह भी पढ़े-

युवाओं को लुभा रहा Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत