युवाओं को लुभा रहा Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत

युवाओं को लुभा रहा Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर्स और कीमत

Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ हो चुका है। अब स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत युवाओं को लुभा रही है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन है। 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन …

Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ हो चुका है। अब स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत युवाओं को लुभा रही है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन है। 5000mAh की बैटरी है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

आकर्षक दाम
Poco M4 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्‍शन में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 19,600 रुपये) है। फोन 6GB + 128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में भी आता है, जिसकी कीमत EUR 249 (लगभग 21,300 रुपये) है। कंपनी ने 30 यूरो (लगभग 2,600 रुपये) की शुरुआती छूट की भी घोषणा की है। Poco M4 Pro 5G का भारत में लॉन्च कब होगा इसकी जानकारी कम्पनी ने अभी नहीं दी है।

Poco M4 Pro 5G के फीर्च
डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला पोको एम4 प्रो 5जी, MIUI 12.5 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले DCI-P3 वाइड कलर गैमट के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 810 SoC की ताकत है। 6GB तक रैम है, जिसे डायनामिक रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा भी है कमाल
Poco M4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। अल्‍ट्रा वाइड एंगल सेंसर 119 डिग्री लेंस के साथ है। सेल्‍फी कैमरे के तौर पर फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है।

इंटरनल स्‍टोरेज
इस स्मार्टफोन में 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

यह भी पढ़े-

lava बना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड, जानें कीमत