सोना चाहते हैं चैन की नींद तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स
हमारी बॉडी के लिए हेल्दी खाना बेहद जरूरी है। हेल्दी खाना खाने से हम स्वस्थ रहते हैं। वहीं, अच्छी नींद लेने से हमारी बॉडी एक्टीव रहती है। हम फ्रेश महसूस करते हैं। इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हम रोज नींद पूरी लें ताकि हर दिन हम फ्रेश रहें। साथ ही अच्छी …
हमारी बॉडी के लिए हेल्दी खाना बेहद जरूरी है। हेल्दी खाना खाने से हम स्वस्थ रहते हैं। वहीं, अच्छी नींद लेने से हमारी बॉडी एक्टीव रहती है। हम फ्रेश महसूस करते हैं। इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हम रोज नींद पूरी लें ताकि हर दिन हम फ्रेश रहें। साथ ही अच्छी नींद मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होती है। हम स्ट्रेस भी कम फील करते हैं। कई बार नींद पूरी न होना स्ट्रेस का सबसे बड़ा कारण होता है। इसलिए हमें नींद पूरी होने का बेहद ध्यान रखना चाहिए। तो वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अच्छी नींद लेने के लिए रात को सोने से पहले आप किन चीजों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिन्हें खाकर आपको अच्छी नींद आने में मदद मिलेगी।
केला
केले में प्राकृतिक कार्ब सामग्री होती है जो स्वाभाविक रूप से नींद लाने में मदद करती है। केले में एंजाइम होते हैं जो प्रोबायोटिक्स को बढ़ाने में मदद करते हैं। प्रीबायोटिक्स खाने से शांति से सोने और तनाव को दूर रखने में मदद मिलती है।
गर्म दूध
सोने से पहले गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है। दूध में ट्रिप्टोफैन होता है जिसमें मेलाटोनिन और सेरोटोनिन होता है. दोनों में न्यूरोट्रांसमीटर होते हैं जो चैन से सोने में मदद करते हैं।
शहद
अच्छी नींद के लिए लेट नाइट डाइट में शहद को शामिल किया जा सकता है। शहद नेचुरल शुगर की मौजूदगी से इंसुलिन के स्तर को बढ़ाता है। ये ट्रिप्टोफैन और सेरोटोनिन को मस्तिष्क में जाने में भी मदद करता है जो रसायनों को छोड़ता है और शरीर को आराम देता है।
इसे भी पढ़ें…
हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी की तलाश में हैं तो इस तरह बनाएं ओट्स कटलेट, जानें रेसिपी