स्टेज पर सिर्फ मनीष पॉल को है माधुरी दीक्षित का पल्लू थामने का अधिकार! जानिए दिल को छू लेने वाली कहानी

स्टेज पर सिर्फ मनीष पॉल को है माधुरी दीक्षित का पल्लू थामने का अधिकार! जानिए दिल को छू लेने वाली कहानी

मुंबई। जानेमाने एंकर और अभिनेता मनीष पॉल ने बताया कि माधुरी दीक्षित एक शो पर गईं और होस्ट ने उनके पल्लू को थामने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया और कहा, 'केवल मनीष पॉल को इसका अधिकार है। जब बात हो होस्टिंग और बेजोड़ हंसी-ठहाकों की, तो मनीष पॉल का नाम खुद में एक अलग ही श्रेणी में आता है। 

वर्षों से, वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों के साथ मंच साझा कर चुके हैं, लेकिन एक बंधन ऐसा है जिसे फैंस दिल से पसंद करते हैं ,वह है उनकी और सदाबहार माधुरी दीक्षित के बीच की दिल को छूने वाली दोस्ती। कई साल पहले एक टीवी रियलिटी शो में, मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित का पल्लू एक मजेदार पल में थाम लिया था।

हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में मनीष पॉल ने कहा, मैं माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे याद है जब मैं होस्ट था, वह स्टेज पर आईं और उनका पल्लू बहुत लंबा था, तो मैंने उनका पल्लू थाम लिया, जिससे वह गंदा न हो जाए। वह इसे नोटिस नहीं करतीं और मैं डांस करता रहा, फिर उन्होंने मुझे देखा और डांस करना शुरू कर दिया और वहीं से यह एक परंपरा बन गई।

 मनीष पॉल ने कहा, मुझे याद है जब माधुरी मैम एक शो पर गईं और होस्ट ने उनके पल्लू को थामने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया और कहा, 'केवल मनीष पॉल को इसका अधिकार है। 

ये भी पढ़ें : फिल्म 'ज्वेल थीफ' में काम कर खुश हैं निकिता दत्ता, 500 करोड़ के हीरे की चोरी की है कहानी

 

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा