कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया

कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस की कार से टक्कर हो गई। हादसे में दो शिक्षिकाओं और एक चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य शिक्षिका घायल हो गई। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा। पूरा मामला बिठूर थानाक्षेत्र के मंधना नारामऊ के पास हुआ। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, CM Yogi आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया।

हादसे की तस्वीरें देखिये...
Bithoor Accident Kanpur एक

Bithoor Accident Kanpur शिक्षिका मौत

Bithoor Accident Kanpur शिक्षिका मौत2

Bithoor Accident Kanpur शिक्षिका मौत66

Bithoor Accident Kanpur शिक्षिका मौत6677

उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर में थी तैनात

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं। वर्तमान में उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। उनके साथ 41 वर्षीय शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी विश्व बैंक बर्रा, रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं। सुबह करीब 7.30 बजे बिठूर में उनकी कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई।

दो शिक्षिकाओं समेत ड्राइवर की मौत

हादसे में तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। वहीं, कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी ड्राइवर विशाल द्विवेदी को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक निजी अस्पताल में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री का इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम 

हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। शिक्षिकाएं रोज सुबह जल्दी उठतीं और घर के सारे काम निपटा कर स्कूल जाया करती थीं। मंगलवार को भी वे रोज की तरह अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकली थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्दनाक हादसे की खबर आई। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है। उन्हें जानने वाले शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी बेहद दुखी हैं। वहीं घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए
ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पुलिसकर्मी बनकर युवक का मोबाइल लूटा, शातिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज