हल्द्वानीः आर्मी कैंपस में चोरी, चौकी के सामने दीवार फांद गया चोर

हल्द्वानीः आर्मी कैंपस में चोरी, चौकी के सामने दीवार फांद गया चोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात। बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ। चोरों ने एक के बाद एक शहर में तीन वारदातों को अंजाम दिया और शहर पुलिस ने भी एक के बाद एक हुईं दो चोरियों के चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जबकि भोटियापड़ाव के ठीक सामने एक चोर दीवार कूद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात। बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ। चोरों ने एक के बाद एक शहर में तीन वारदातों को अंजाम दिया और शहर पुलिस ने भी एक के बाद एक हुईं दो चोरियों के चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जबकि भोटियापड़ाव के ठीक सामने एक चोर दीवार कूद गया और माल लेकर फरार हो गया। इस मामले में चौथी वारदात के पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।

आर्मी जवानों ने धर दबोचे चोर

आर्मी परिसर में लगातार दो दिन से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोर आर्मी जवानों के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में आर्मी यूनिट हल्द्वानी के हवलदार श्याम कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 4 नवंबर को चोरों ने आर्मी परिसर से अक्सा जनरेटर सेट व सीलिंग फैन, बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया था। पहले दिन वारदात को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हुए चोर 5 नवंबर को फिर आर्मी परिसर में चोरी करने दाखिल हो गए। इधर, पहली घटना के बाद सक्रिय हुए आर्मी जवान चोरों की तलाश में जुट चुके थे। उन्होंने चोरों को मय माल धर दबोचा। इसके बाद आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में कमल घोष निवासी राजपुरा, आदेश कुमार निवासी राजपुरा व मोहम्मद रसूल नसरुद्दीन निवासी जवाहर नगर हैं। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ। आरोपियों का चौथा साथी शंकर निवासी राजपुरा अभी फरार है। जिसके बाद चोरी का कुछ सामान भी है।

रात दरवाजा तोड़ा, सुबह माल समेत धरा गया शातिर
दरवाजा तोड़ कर हजारों का माल और एक लाख की रकम उड़ाने वाले चोर को पुलिस ने सुबह ही धर दबोचा। आरोपी के पास से चोरी की रकम और माल बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
राजपुरा निवासी अमन जायसवाल पेशे से सेल्समैन हैं और घर में किराने की दुकान है। अमन ने बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से में बना टीन का दरवाजा तोड़ दिया और सीधा दुकान में दाखिल हो गए। यहां से चोरों ने करीब 30 हजार का माल समेट लिया और दराज में रखे एक लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। सुबह उनकी आंख खुली तो पाया दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। सूत्रों की मानें तो सुबह जिसने चोरी की, उसकी अपनी पत्नी से विवाद हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची तो सामने चोरी का माल दिख गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने माल तो पूरा बरामद कर लिया, लेकिन चोरी की रकम का कुछ हिस्सा चोर ने जुए में लगा दिया था।

चौकी के सामने दीवार फांद गया चोर, माल समेत फरार

बीती रात एक चोर भोटियापड़ाव चौकी के ठीक सामने दीवार फांद गया। दीवार फांदा चोर यहां से माल समेत फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भोटियापड़ाव चौकी के ठीक सामने नैनीताल रोड पर रहने वाले सुनील कुमार विनायक पेशे से प्रापर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात एक चोर उनके निजी गैराज की दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गया। जहां एक एल्युमिनियम की सीढ़ी और दो मोटर रखी थी। तीनों चीजें लेकर चोर मौके से फरार हो गया। चोरी गए माल की कीमत 20 हजार के करीब बताई जा रही है। एक माह पूर्व भी चोर यहां से चेंबर चोरी कर ले गया था। जबकि इससे पूर्व विनायक अपनी कार के लिए 26 हजार का पंप खरीद कर लाए थे, जो गैराज में ही रखा थी। इस सामान को भी चोर चुरा ले गया था।

इन तीनों मामलों में चोर सीसीटीवी में कैद हो गया था और तीनों चोरियां करने वाला चोर एक ही था। आरोप है कि शनिवार को वो भोटियापड़ाव चौकी चोरी की फरियाद लेकर गए थे। वो अभी चौकी के गेट तक ही पहुंचे थे कि तभी वही चोर बाहर निकला, जिसने उनके यहां चोरी की थी।

ताजा समाचार

Operation Langda : पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था आरोपित
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू बोले – ‘वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता’
बहराइच में भीषण हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, मची चीख पुकार, एक की मौत, दर्जनों घायल
Kanpur: सीएसजेएमयू ने बनाया एआई चैटबॉट, विभाग से संबंधित सभी सवालों के देगा जवाब
Hardoi News : जच्चा-बच्चा की इलाज के दौरान मौत, स्टाफ नर्स पर पैसे मांगने का आरोप
मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला