हरदोई: अन्नकूट महोत्सव में लगा 56 व्यंजनों का भोग, देर रात तक लगा रहा भक्तों का तांता

हरदोई: अन्नकूट महोत्सव में लगा 56 व्यंजनों का भोग, देर रात तक लगा रहा भक्तों का तांता

हरदोई। श्रीराम जानकी मंदिर नवीन गल्ला मंडी हरदोई में शुक्रवार को देर तक सीताराम का अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें की अन्नकूट महोत्सव विशेषता दो कारणों से मनाया जाता है। प्रथम कारण यह है कि भगवान श्रीराम लंका विजय उपरांत जब श्री अयोध्या जी वापस आते हैं, तो अयोध्यावासी दीपोत्सव …

हरदोई। श्रीराम जानकी मंदिर नवीन गल्ला मंडी हरदोई में शुक्रवार को देर तक सीताराम का अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें की अन्नकूट महोत्सव विशेषता दो कारणों से मनाया जाता है। प्रथम कारण यह है कि भगवान श्रीराम लंका विजय उपरांत जब श्री अयोध्या जी वापस आते हैं, तो अयोध्यावासी दीपोत्सव मना कर भगवान का स्वागत करते हैं। अगले दिन नाना प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवान को नैवेद्य अर्पण करते हैं भगवान बड़े ही प्रेम से वह नैवेद्य ग्रहण करते हैं।

दूसरा कारण इंद्र के अहंकार को नष्ट करना जब इंद्र नाराज होकर गोकुल वासियों पर घनघोर वर्षा प्रारंभ कर दी। तब गोकुल वासियों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपने एक उंगली पर उठा कर 7 दिनों तक उठाए रखकर गोकुल वासियों की रक्षा की।

इस खुशी में सभी गोकुल वासी नाना प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर गोवर्धन महाराज की पूजा की थी। इसलिए यह अन्नकूट पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर में भी सीताराम का अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।

सीताराम का विधि विधान से पूजन किया गया। अन्नकूट के मौके पर अद्भुत श्रृंगार किया गया और पुजारी मैथिली शरण में वैदिक मंत्रों से पूजन कराया और जेवनार गारी के पद गाकर के भगवान को छप्पन भोग लगाया।

ताजा समाचार

बदायूं: सिपाही से मारपीट करने की 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार
भाजपा अध्यक्ष चुने जाने में देरी को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, अमित शाह ने सपा को बताया ‘परिवारवादी’ पार्टी 
कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए