हल्द्वानी: पटाखे की चिंगारी से किराना की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली की रात मंगलपड़ाव स्थित किराना की दुकान में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। एफएसओ एमपी सिंह ने बताया कि रामबाग हल्द्वानी निवासी कपिल कुमार अग्रवाल की महावीरगंज मंगलपड़ाव में किराना स्टोर था। गुरुवार को दीवाली के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली की रात मंगलपड़ाव स्थित किराना की दुकान में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
एफएसओ एमपी सिंह ने बताया कि रामबाग हल्द्वानी निवासी कपिल कुमार अग्रवाल की महावीरगंज मंगलपड़ाव में किराना स्टोर था। गुरुवार को दीवाली के दिन उन्होंने दुकान खोली थी। देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात पड़ोस के बच्चों ने दीवाली पर पटाखे जलाए। पटाखे की चिंगारी दुकान के ऊपर गिरने से आग लग गई। दुकान स्वामी के मुताबिक, आग से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।