हरदोई: दीपावली पर बाजारों में दिखी रौनक, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

हरदोई। बढ़ती महंगाई के बावजूद त्यौहार को लोग पूरे उत्साह से मनाना चाह रहे हैं, यही वजह है कि महंगाई के बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं है। दो साल के बाद अब बाजार में ग्राहकों को देख दुकानदार भी फूले नहीं समा रहे हैं। बढ़ती महंगाई के दौर में भी लोग त्योहार मनाने में …
हरदोई। बढ़ती महंगाई के बावजूद त्यौहार को लोग पूरे उत्साह से मनाना चाह रहे हैं, यही वजह है कि महंगाई के बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं है। दो साल के बाद अब बाजार में ग्राहकों को देख दुकानदार भी फूले नहीं समा रहे हैं।
बढ़ती महंगाई के दौर में भी लोग त्योहार मनाने में पीछे नहीं हैं। यही वजह है कि ग्राहकों की भीड़ के चलते बाजारों में निकलना मुश्किल है। नगर के छोटा चौराहा ,बड़ा चौराहा व रेलवे गंज में ग्राहकों की भीड़ की यह स्थिति है कि बुधवार को उक्त स्थानों पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। दो वर्ष करोना के कारण त्योहारों का रंग उतर गया था। बाजारों में भी ग्राहक देखने को नहीं मिल रहे थे। इस बार करोना का खतरा कम होने के बाद लोग जमकर त्यौहार की खरीदारी कर रहे हैं।
बाजार में ग्राहकों को देख दुकानदार भी फूले नहीं समा रहे हैं। दीपावली के लिए लोग खील ,बताशा, लइया आदि की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। गणेश लक्ष्मी पूजन के लिए मिट्टी की मूर्तियां खरीददारों की बाजार में भीड़ है।
बताते चलें धनतेरस का मेला नगर में तीन दिनों तक चलता है। बुधवार को छोटी दीवाली के दिन इस धनतेरस मेले में लोग त्योहार में काम आने वाली सामग्रियों की खरीद कर रहे हैं। मिठाई विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानें सजा कर ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। परंपरागत मिट्टी के दीयों से घरों को रोशन करने की परंपरा है इसी वजह से मिट्टी के दीयों की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं।