अयोध्या: बीएचयू के सैंड आर्टिस्टों ने राम कथा पार्क के बाहर रेत पर बनाया राम मंदिर

अयोध्या। रामनगरी में पांचवे दीपोत्सव पर इस बार रिकॉर्ड ही नहीं बन रहा, बल्कि अद्भुत कलाओं का संगम भी दिख रहा है। राम की पैड़ी के घाटों से लेकर गली-चौराहों पर तरह-तरह की कलाकारी की गई है। कुछ ऐसी ही एक कला राम कथा पार्क के बाहर रेत पर वाराणसी के सैंड आर्टिस्टों द्वारा तैयार …
अयोध्या। रामनगरी में पांचवे दीपोत्सव पर इस बार रिकॉर्ड ही नहीं बन रहा, बल्कि अद्भुत कलाओं का संगम भी दिख रहा है। राम की पैड़ी के घाटों से लेकर गली-चौराहों पर तरह-तरह की कलाकारी की गई है। कुछ ऐसी ही एक कला राम कथा पार्क के बाहर रेत पर वाराणसी के सैंड आर्टिस्टों द्वारा तैयार की जा रही है, जिसकी तरफ लोग खिंचे चले आ रहे हैं।
तकरीबन एक हफ्ते पहले यहां आए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह 12 लोगों की टीम साथ लेकर आए हैं। उनकी टीम के लोग राम कथा पार्क के बाहर रेत के ऊंचे-ऊंचे टीले पर राम मंदिर, भगवान भोले नाथ व उनका परिवार और हनुमान जी समेत कई देवी देवताओं की आकृति गढ़ रहे हैं। उनकी कला की दिवानगी लोगों में इस कदर है कि वह एक बार रेत की आकृतियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। टीम मेंबर के एक सदस्य ने बताया की हम लोग यहां रेत पर आकृति बनाने आए हैं। लगभग 70 प्रतिशत काम हो गया है। बुधवार को दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के दिन काम पूरा कर लिया जाएगा।