बरेली: एलएलबी में आवेदन का आज आखिरी दिन

बरेली: एलएलबी में आवेदन का आज आखिरी दिन

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश के लिए आवेदन 1 नवंबर रात 12 बजे तक ही होंगे। उसके बाद प्रवेश के लिए मेरिट तैयार की जाएगी। रविवार तक 450 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। एक दिन में सीटों की अपेक्षा दो गुने तक आवेदन जाने की उम्मीद है। हालांकि …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश के लिए आवेदन 1 नवंबर रात 12 बजे तक ही होंगे। उसके बाद प्रवेश के लिए मेरिट तैयार की जाएगी। रविवार तक 450 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। एक दिन में सीटों की अपेक्षा दो गुने तक आवेदन जाने की उम्मीद है। हालांकि मेरिट और प्रवेश दिवाली के बाद ही होंगे।

कॉलेज को 15 नवंबर तक प्रवेश करके रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजनी है। बरेली कॉलेज में एलएलबी की 320 सीटें हैं। इसके अलावा 32 सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं। कुल मिलाकर 352 सीटों के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन मांगे गए हैं। चार दिन में सीटों की संख्या से अधिक आवेदन आ चुके हैं। अंतिम दिन भी काफी संख्या में आवेदन आ सकते हैं।

प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि सीटों से अधिक आवेदन आने की वजह से मेरिट जारी की जाएगी। छात्रों को 1 नवंबर तक आवेदन करने होंगे। मेरिट विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर बनेगी।

ताजा समाचार