बरेली: दिवाली पर शहर में कार व ऑटो का प्रवेश बंद

बरेली: दिवाली पर शहर में कार व ऑटो का प्रवेश बंद

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर आने वाले दिनों में में जाम की समस्या खड़ी हो सकती है। इन दिनों में जाम की परेशानी से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग भी तैयारियों में लग गया है। शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक विभाग की ओर से चार पहिया वाहनों …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर आने वाले दिनों में में जाम की समस्या खड़ी हो सकती है। इन दिनों में जाम की परेशानी से निपटने के लिए ट्रैफिक विभाग भी तैयारियों में लग गया है। शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों की आवाजाही को लेकर ट्रैफिक विभाग की ओर से चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2 नवंबर को धनतेरस से शुरू होकर 6 नवंबर को भाई दूज तक चलने वाले दिवाली सप्ताह में शहर के बाजार और मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही खूब रहती है।

ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजार जैसे कुतुबखाना, बड़ा बाजार, सिविल लाइंस, वहीं सुभाषनगर बाजार समेत शहर के अन्य हिस्सों में सजने वाले बाजारों में लोग जमकर दिवाली की खरीददारी करने के लिए पहुंचते हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहुंचने वाले चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ट्रैफिक विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों की वजह से जाम की परेशानी न पैदा हो इसके लिए वहां जाने वाले चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। बाजारों से पहले ही इन वाहनों को रोका दिया जाएगा। वहीं अगर कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए अगर वाहन लेकर बाजार में पहुंचता है तो वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।