हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश रोकने पर दो गुट भिड़े

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को आंदोलनरत दो छात्र गुट भिड़ गए। पहला गुट प्रवेश प्रक्रिया बाधित करना चाहता था, वहीं दूसरे गुट ने इसका विरोध किया। दोनों गुटों में जमकर नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करके धरना दिया और नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि तीसरी मैरिट लिस्ट की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को आंदोलनरत दो छात्र गुट भिड़ गए। पहला गुट प्रवेश प्रक्रिया बाधित करना चाहता था, वहीं दूसरे गुट ने इसका विरोध किया। दोनों गुटों में जमकर नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद करके धरना दिया और नारेबाजी की।
उल्लेखनीय है कि तीसरी मैरिट लिस्ट की कट-ऑफ लिस्ट 70 प्रतिशत जारी होने के बाद से ही छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि कट-ऑफ लिस्ट इतनी ज्यादा है कि इससे अन्य छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इसे कम करके 50 प्रतिशत किया जाए।
इसके साथ ही कॉलेज में कम हुई 400 सीटों को तो बढ़ाया जाए। उनका कहना है कि विवि एवं प्रशासन उनके साथ अन्याय कर रहा है। यदि यही हाल रहा तो छात्र कैसे शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। धरने देने वालों में सूरज जंतवाल, संस्कार रस्तोगी, गौरव सम्मल, बालम बिष्ट, करन सिंह, जीवन जोशी, सूरज खाती आदि थे।