मुरादाबाद : धान खरीद में तेजी के लिए अधिकारी लगा रहे केंद्रों की दौड़

मुरादाबाद : धान खरीद में तेजी के लिए अधिकारी लगा रहे केंद्रों की दौड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में धान खरीद में तेजी लाने के लिए अधिकारी केंद्रों पर दौड़ लगा रहे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने नवीन मंडी स्थल मझोला का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर धान बेचने आए किसान रमेश कुमार से धान के उपज की जानकारी ली। किसान ने बताया कि जया …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में धान खरीद में तेजी लाने के लिए अधिकारी केंद्रों पर दौड़ लगा रहे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने नवीन मंडी स्थल मझोला का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर धान बेचने आए किसान रमेश कुमार से धान के उपज की जानकारी ली।

किसान ने बताया कि जया प्रजाति का धान है। बारिश के चलते उपज प्रभावित हुई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी और अन्य कर्मचारियों को नियमानुसार पारदर्शिता के साथ धान खरीद के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी केंंद्रों को सक्रिय कर धान खरीद में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है।

वहीं मंडी मे एफसीआई के केंद्र पर धान लेकर पहुंचे किसान के धान की गुणवत्ता खराब बताने पर बेरीपुर के किसान ने नाराजगी जताकर विरोध किया। केंद्र प्रभारी राजीव कुमार ने मानक के अनुरूप धान न होने की बात कही। इससे केंद्र पर थोड़ी देर तक खरीद रुकी रही।

ताजा समाचार

बरेली: गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण 
फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की एंट्री, करेंगे कैमियो...वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से होगा मुकाबला
आजमगढ़: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के बाद Matthew Kuhnemann लिस्ट में शामिल
Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम