बरेली: दिन-दहाड़े व्यापारी के घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

बरेली, अमृत विचार। दिन-दहाड़े चोरों ने व्यापारी के घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दोपहर के समय जब व्यापारी की पत्नी घर वापस लौटीं तो परिजनों व पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज …
बरेली, अमृत विचार। दिन-दहाड़े चोरों ने व्यापारी के घर के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दोपहर के समय जब व्यापारी की पत्नी घर वापस लौटीं तो परिजनों व पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। आशापुरम स्थित सेंट्रल स्टेट कॉलोनी निवासी नवीन कुमार खंडेलवाल की बारादरी के दुर्गानगर में जनरल स्टोर की दुकान है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे वह घर से दुकान के लिए गए थे। उनका बेटा शुभ और बेटी भी अपनी ड्यूटी के लिए घर से करीब 10 बजे चले गए। वहीं उनकी पत्नी ममता भी निजी कार्य के चलते बाजार चली गई थीं। दोपहर करीब 2 बजे ममता बाजार से घर पहुंची तो हैरान रह गईं।
घर के मेन गेट का ताला तो लगा था लेकिन घर के अंदर के कमरों व अलमारियों व लॉकर के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि चोरों ने घर में रखी 15 हजार की नगदी समेत सोने की चूड़ी, अंगूठियां, चेन, मंगलसूत्र, हार व सोने और चांदी के अन्य कई जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया।