हरदा की अग्निपरीक्षा : न जख्म दर्द दिख रहा, न दिख रहे रात-दिन

हल्द्वानी, अमृत विचार। हरदा की अग्निपरीक्षा पर को पार करने के लिए हल्द्वानी से दावेदारी में लगे सुमित हृदयेश सुबह निकलकर रात को घर पहुंच रहे हैं और ललित जोशी जख्मी पांव लेकर आंदोलनों में शामिल हो रहे है। हालांकि यह दिसंबर में तय होगा कि नैया किसकी पार लगेगी। कांग्रेस के प्रदेश चुनाव संचालन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हरदा की अग्निपरीक्षा पर को पार करने के लिए हल्द्वानी से दावेदारी में लगे सुमित हृदयेश सुबह निकलकर रात को घर पहुंच रहे हैं और ललित जोशी जख्मी पांव लेकर आंदोलनों में शामिल हो रहे है। हालांकि यह दिसंबर में तय होगा कि नैया किसकी पार लगेगी।
कांग्रेस के प्रदेश चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव-2022 में दावेदारों को टिकट हासिल करने के लिए मंत्र दिया था। हरदा ने दावेदारों से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षशील ताकतों के साथ संघर्ष में शामिल होने, जन समस्याओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा विरोध प्रदर्शन करने, हाथ को मजबूत करने के लिए वास्तविक सदस्य बनाने और नियमित रूप से जनता से मिलने की नसीहत दी थी।
हर दा ने साफ किया था कि आला कमान टिकट फाइनल करते समय दावेदारों की रिपोर्ट में इन संघर्षों के भी नंबर जोड़े जाएंगे। हर दा की नसीहत के बाद से दावेदार एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश व पीसीसी सदस्य ललित जोशी दौड़ में लग गए हैं।
इंदिरा विकास संकल्प यात्रा से जनता से जुड़ने में लगे सुमित
एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने बताया कि इंदिरा विकास संकल्प यात्रा से शहर विधानसभा के 40 वार्डों में पहुंचकर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सुबह 10 बजे घर से निकलते हैं। फिर दोपहर 12 बजे वापस घर पहुंच कर जनता से मिलते हैं। फिर दो बजे घर से निकलकर विभिन्न कार्यक्रमों, आंदोलनों व बैठकों में शामिल होने के बाद रात 10 बजे के बाद ही घर पहुंच रहे हैं।
जख्मी होकर भी आंदोलन में जा रहे ललित जोशी
पीसीसी सदस्य ललित जोशी को पालतू जानवर ने काट लिया। पैर में जख्म होने के बाद भी वह निजी व सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। इसी के साथ ही युवाओं, महिलाओं को जोड़ने के लिए जगह-जगह रोजगार परक कार्यक्रम चला रहे हैं। दिन में घर में जनता की समस्याओं को सुनने में भी लगे हुए हैं।