कुशीनगर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

कुशीनगर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बुधवार को हाटा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों के साथ आगामी त्योहारों जैसे …

कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बुधवार को हाटा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों के साथ आगामी त्योहारों जैसे छठ, धनतेरस व दिपावली को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में भाजपा नेता उदयभान कुशवाहा और डॉ बब्लू खां ने त्योहारों के दिन हाटा नगर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया।

वहीं छठ के दिन छठ स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया जिस पर प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर उन्होंने कहा कि प्रशासन त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को प्रतिबद्व है।

इस अवसर पर हाटा नगर चौकी इंचार्ज बिरेंद्र कुमार यादव, बिजय कुमार मिश्र, राशिद खान, टुनटुन राव, खालिद खां, लालबाबू यादव, सुखई मद्धेशिया, कलामुददीन खां आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार