बरेली: 31 अक्टूबर को होगी बीएससी कृषि की प्रयोगात्मक परीक्षा

बरेली: 31 अक्टूबर को होगी बीएससी कृषि की प्रयोगात्मक परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम व अष्टम सेमेस्टर की आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा 31 अक्टूबर को होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर सुबह 9 बजे से 1 नवंबर शाम 5 बजे तक महाविद्यालयों को छात्रों को टास्क उपलब्ध कराने …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम व अष्टम सेमेस्टर की आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षा 31 अक्टूबर को होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर सुबह 9 बजे से 1 नवंबर शाम 5 बजे तक महाविद्यालयों को छात्रों को टास्क उपलब्ध कराने होंगे और छात्रों को टास्क जमा करने होंगे।

महाविद्यालयों को 2 नवंबर सुबह 10 बजे से 3 नवंबर रात 10 बजे तक असाइनमेंट का मूल्यांकन कर अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। उन्होंने अष्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित तिथि के बाद वेबसाइट बंद कर दी जाएगी और अंक स्वीकार नहीं होंगे।

30 नंवबर तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म
विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम सेमेस्टर 2021 के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, सुधार परीक्षा और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की थी। कई छात्रों के परीक्षा फार्म अभी नहीं भरे गए हैं। इसके चलते तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र महाविद्यालयों में 31 अक्टूबर तक जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को आवेदन ऑनलाइन स्वीकार करने होंगे।

ताजा समाचार