बरेली: 40 बोरे बेसन और 25 टीन सरसों का तेल किया गया जब्त

बरेली, अमृत विचार। दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार को जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिठाई की दुकानों, किराना स्टोर्स आदि प्रतिष्ठानों …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। मंगलवार को जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मिठाई की दुकानों, किराना स्टोर्स आदि प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों को सील किया।
सर्किट हाउस चौराहा स्थित रवींद्र प्रोविजनल स्टोर से चीनी का बूरा, गोविंद डेली नीड्स से भुना चना और पेठा, मिनी बाइपास स्थित विशाल स्वीट्स से सोनपापड़ी का एक-एक नमूना लिया गया। किला फाटक से सरसों के तेल का नमूना लेने के साथ 59 हजार से अधिक कीमत के 25 टीन सरसों का तेल सीज किया।
कर्मचारी नगर स्थित सुगंध बेकरी से रस्क का नमूना लेने के साथ 9500 कीमत के करबी 950 रस्क के पैकेट सीज किए। आंवला के बाजारगंज स्थित पारस ट्रेडर्स से रिफाइंट का नमूना लेने के साथ 1680 किलो ग्राम राइस ब्रान ऑयल सीज किया जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1.24 लाख बताई जा रही है।
गंगापुर मोर कोठी स्थित सुशील कुमार एंड संस से बेसन का एक नमूना लेने के साथ 1.28 लाख रुपये कीमत का करीब 40 बोरे बेसन जब्त किया। संजय नगर स्थित अंबी स्वीट्स से खोया, रस्तोगी किराना स्टोर से बेसन का नमूना लिया गया। जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्र ने बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।