संभल : भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संभल, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बहजोई रेलवे स्टेशन पर प्रदेश प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव और जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर सिंह को …
संभल, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बहजोई रेलवे स्टेशन पर प्रदेश प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव और जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च किया। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर सिंह को सौंपा।
भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रमुख महासचिव और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बहजोई स्थित सीडीओ कार्यालय के बाहर केंद्र मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी, काले कानून को वापस और एमएसपी की गारंटी कानून बनाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। विजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है। किसानों के हित में कोई फैसला नहीं ले रही है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान 11 माह से धरने पर बैठे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं दिया है।
सिर्फ सरकार आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। सरकार बार-बार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। कहा कि जब यह कानून काले नहीं हैं तो केंद्र सरकार बार-बार कानूनों में संशोधन करने का आश्वासन क्यों दे रही है? केंद्र सरकार तीनों किसान विरोधी काले कानून वापस ले नहीं तो सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। भाजपा को आगे सत्ता में नहीं आने देंगे। दिल्ली की सीमाओं पर अब तक 700 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। सरकार ने किसी भी शहीद किसान के लिए एक शब्द नहीं कहा है। इससे साफ होता है कि यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। सरकार सुधर जाए, नहीं तो सुधार दिया जाएगा।
उद्योगपतियों के दबाव में किसानों की अनदेखी कर रही सरकार : जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि अहंकारी और हटधर्मी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों का उत्पीड़न कर रही है। इससे किसानों में आक्रोश है। दिल्ली की सीमाओं के साथ इस हटधर्मी सरकार को जगाने के लिए पूरे देश में क्रम बद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं। अहंकारी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों के दबाव में किसानों की अनदेखी कर रही है। इससे किसानों में आक्रोश है।
किसानों ने भी तय कर रखा है मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्त करने और गिरफ्तारी व किसान आंदोलन में माऐ गए किसानों को शहीद का दर्जा व उनके परिवार के पालन-पोषण के लिए उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर अमर सिंह राजपूत, रामवीर सिंह यादव, सतवीर यादव, कुमरपाल यादव, गायत्री यादव, नेत्रपाल सिंह, मुनेंद्र यादव, मुकेश कुमार, चंद्रपाल यादव, दुर्गपाल कुशवाह, कल्याण सिंह, दिनेश यादव, विजेंद्र सिंह, ऋषिपाल, रामवीर यादव, ओमप्रकाश, रामाशंकर, सतपाल, राकेश, शिवनारायण आदि मौजूद रहे।