HC में आर्यन की जमानत का NCB ने किया विरोध, अब मुकुल रोहतगी स्टार किड की कोर्ट में करेंगे पैरवी

मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे स्टार किड आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रही है। NCB ने केस की जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए जमानत का विरोध किया है। View this post on Instagram A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) NCB ने हाईकोर्ट में चल रहे केस को …
मुंबई। ड्रग्स केस में फंसे स्टार किड आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रही है। NCB ने केस की जांच प्रभावित होने की बात कहते हुए जमानत का विरोध किया है।
NCB ने हाईकोर्ट में चल रहे केस को लेकर कहा कि जब एक जगह केस चल रहा तो दूसरी जगह आरोप लगाना मामले को भटकाने की क्या जरुरत है। मुंबई के आर्थर जेल में आर्यन खान की जमानत के सपोर्ट में आज भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट में पेश होंगे। मुकुल रोहतगी कोर्ट में स्टार किड की पैरवी करेंगे। इस बात की पुष्टि खुद मुकुल रोहतगी ने की है।
बता दें, एनसीबी ने 38 पेज का हलफनामा दायर किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस सांबरे की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है सुनवाई के दौरान स्टार किड के वकील ने प्रभाकर सैल के हलफनामे से खुद को अलग कर लिया है। आर्यन खान की तरफ से कहा गया है कि उनका प्रभाकर सैल के हलफनामे से कोई लेना-देना नहीं है।