हल्द्वानी: आमरण अनशन पर बैठे सफाई कर्मी को पुलिस ने उठाया, देखें वीडियो

हल्द्वानी: आमरण अनशन पर बैठे सफाई कर्मी को पुलिस ने उठाया, देखें वीडियो

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम परिसर में आमरण अनशन कर रहे सफाई कर्मी अमित कुमार को पुलिस ने धरना स्थल से उठा लिया। तहसील अधिकारी व बेस अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ के साथ पहुंची पुलिस को कार्रवाई करने से धरना दे रहे कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान खूब धक्का मुक्की भी हुई। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम परिसर में आमरण अनशन कर रहे सफाई कर्मी अमित कुमार को पुलिस ने धरना स्थल से उठा लिया। तहसील अधिकारी व बेस अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ के साथ पहुंची पुलिस को कार्रवाई करने से धरना दे रहे कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान खूब धक्का मुक्की भी हुई। हालांकि फिर पुलिस बल सख्ती करती हुई अनशनकारी को एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल ले गई।

देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पिछले 18 दिनों से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का आमरण अनशन का सोमवार को चौथा दिन था। रविवार को अनशन पर बैठे कर्मचारी नेता अमित कुमार का स्वास्थ्य खराब हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद कोतवाली पुलिस बेस अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ के साथ निगम परिसर पहुंची।

 

अमित को बेस अस्पताल ले जाने लगी तो धरने में शामिल कर्मचारियों व समर्थन कर रहे पार्षदों ने विरोध कर दिया। इस बीच पुलिस के साथ उनकी खूब धक्का मुक्की हुई। काफी देर तक गर्मागर्मी का माहौल बना रहा। हालांकि फिर पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए अनशनकारी अमित को एंबुलेंस में लिटाया और अस्पताल में भर्ती किया। उनके उठने के बाद बर्खास्त चल रही सफाई कर्मी बबली ने अनशन शुरू कर दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा कि प्रशासन व निगम अधिकारियों की उदासीनता से कई घरों में आर्थिक संकट बना है।

बर्खास्त कर्मियों की बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। चार दिन से अनशन पर बैठे होने की वजह से अमित का स्वास्थ्य काफी गिर गया था। पूर्व में सेहत की जांच को कोई व्यवस्था नहीं कि गई, जब कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन मिला तो अपनी कमियां छिपाने के लिए जोर जबरदस्ती कर अनशन तुड़वा दिया गया। बावजूद इसके आमरण अनशन जारी रहेगा, हर कर्मचारी मांग पूरी होने तक अन्न त्यागने को तैयार है। धरना स्थल पर रोहित कुमार, रवि चिंडालिया, अशोक, आशीष सहित कर्मचारियों ने खूब नारेबाजी की।

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज