श्रीनगर: गृह मंत्री शाह बोले- कश्मीर युवा पत्थर न उठाएं, यहीं का सीएम बने जो लंदन न जाए

श्रीनगर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सोमवार को कहा कि आज आपसे दिल खोलकर बात करना चाहता हूं कि कश्मीर युवा पत्थर न उठाएं। कश्मीर का अपना ही कोई सीएम बने जो लंदन न जाए। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने अखबार में देखा कि फारूख अब्दुल्ला ने सलाह दी कि भारत …
श्रीनगर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सोमवार को कहा कि आज आपसे दिल खोलकर बात करना चाहता हूं कि कश्मीर युवा पत्थर न उठाएं। कश्मीर का अपना ही कोई सीएम बने जो लंदन न जाए। गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने अखबार में देखा कि फारूख अब्दुल्ला ने सलाह दी कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वे अगर किसी बात करेंगे तो घाटी के लोगों और युवाओं के साथ बात करेंगे। जम्मू कश्मीर में विकास के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि घाटी का विकास और लद्दाख का विकास इस मकसद से यह कदम उठाया गया है और जो 2024 से पहले कश्मीर जो कुछ भी चाहिए वह आपकी नजर के सामने होगा।
यह भी पढ़े-
हवाईअड्डे के रनवे पर गलत छोर पर उतरा स्पाइसजेट का विमान, पायलट निलंबित