PM मोदी ने यूपी को द‍िया दिवाली गिफ्ट, 9 मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार यानि आज  उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर सहित नौ जिलों में एक-एक मेडिकल कालेज का उद्घाटन (Inauguration) किया। यूपी के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel),  राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) …

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार यानि आज  उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर सहित नौ जिलों में एक-एक मेडिकल कालेज का उद्घाटन (Inauguration) किया।

यूपी के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के बाद मोदी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel),  राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Bhai Mandaviya) की मौजूदगी में 9 जिलों में स्थित इन मेडिकल कॉलेज (Medical college) का उद्घाटन किया।

ये कॉलेज 2329 करोड़ रुपए की लागत से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर और जौनपुर जिलों में बनाए गए हैं। इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने रिमोट कंट्रोल से सभी नौ जिलों में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के बाद अब लोगों को अपने जिलों में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

https://twitter.com/narendramodi/status/1452512069819920386?s=20

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के समय बोली कि क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? बताइए, क्या कभी ऐसा हुआ है? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता। उन्होंने कहा कि यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि कैसे योगी जी ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी। योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थे।